जंगली कुत्तों ने हिरण का शिकार कर उतारा मौत के घाट

जंगली कुत्तों ने हिरण का शिकार कर उतारा मौत के घाट
Spread the love

वन्यजीव प्रेमी बोले: इसी तरह हिरणों का शिकार होता रहा तो कुछ ही सालों में विलुप्त हो जाएंगे हिरण

पाली

 

पाली जिले के रोहट क्षेत्र के जंगल में इन दिनों जंगली कुत्तों का खासा आंतक है। आए दिन हिरण, नील गाय के शावक और जंगली सुअर के बच्चे का शिकार कर रहे है। जिससे क्षेत्र में हिरणों की संख्या घट रही है। जिससे क्षेत्र के विश्नोई समाज में रोष्ज्ञ है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और पंचायत को कुत्तों को पकड़ने की मांग की। ताकि हिरणों को बचाया जा सके। ताजा मामला रविवार शाम का है। पाली जिले के रोहट क्षेत्र में जांगूओं की ढाणी मांडावास के पास जंगल में जंगली कुत्तों ने एक हिरण का शिकार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और दूसरे को गंभीर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई सहित विश्नोई समाज के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग रोहट के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंच वन विभाग की टीम घायल हिरण को इलाज के लिए जोधपुर माचिया पार्क ले गई। वही मृत हिरण को वही मौके पर ही दफनाया गया। वन्य जीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई ने बताया कि दो दिन पहले ही कुत्तों ने नील गाय के शावक पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया था। जिसे पिंजरापोल गौशाला पाली भेजवाया गया।

 

वन्यजीव प्रेमी बोले: घट रही हिरणों की संख्या

वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई ने बताया कि जांगूओं की ढाणी क्षेत्र में करीब 80 हिरण थे। जिनकी लगातार संख्या घट रही है। खेतों में रखवाली के लिए किसानों द्वारा पाले जा रहे कुत्ते और जंगली डॉग हिरणों को घेरकर उन हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे है। कुछ दिन पहले भी कुत्तों ने तीन-चार हिरणों का शिकार किया था। इसी तरह लगातार हिरणों को कुत्ते मारते रहे तो कुछ ही सालों में क्षेत्र में हिरण गायब हो जाएंगे। इसको लेकर वन विभाग और पंचायत समिति को कार्रवाई करनी चाहिए।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!