उधार के रुपए वापस मांगने पर महिलाओं ने किया ब्लैकमेल
नमस्कार नेशन/पाली
उधार दिए रुपए वापस मांगने पर महिला और उसकी दो बहनों की ओर से 53 साल के व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला मकान नाम करने और शादी करने का दबाव डाल रही है। मामला पाली के कोतवाली थाने का है।कोतवाल अनिल विश्नोई ने बताया कि ढाबर रोहट निवासी 53 साल के हरिशंकर पुत्र हमीराराम ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उर्मिला नाम की महिला को उसने और उसकी पत्नी ने 7 लाख 30 हजार रुपए उधार दिए थे।उन्होंने वह रुपए समय पर नहीं लौटाए। बाद में डेढ़-ड़ेढ लाख के दो चैक और 4 लाख 30 हजार का एक चैक दिया। चैक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इस पर वकील के लिए उन्हें नोटिस भेजा। मामला कोर्ट में चल रहा है। केस लगाने से उर्मिला और उसकी दो बहनें नाराज हो गई और उससे दुश्मनी रखने लगी।
झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
रिपोर्ट में बताया कि उर्मिला की बहन संगीता को उन्होंने दुर्गा कॉलोनी रामदेव रोड स्थित अपना मकान किराए पर दे रखा है। आरोप है कि किराया देने की बजाय संगीता उन पर मकान नाम करने और खुद से शादी करने का दबाव डाल रही है। 9 दिसम्बर 2023 की सुबह करीब 11 बजे वह संगीता से बकाया किराए के रुपए लेने गया। लेकिन किराए देने की बजाय वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। रिपोर्ट में बताया कि ब्लैकमेल कर उससे काफी रुपए और गहने हड़पे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।