महिलाओं ने फागोत्सव कार्यक्रम में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बालोतरा
पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान जारी है।मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को स्वीप नोडल अधिकारी प्रभुराम चौधरी, स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं स्वीप सहयोगी भंवराराम झुरिया के साथ महिलाओं एवं युवाओं के साथ फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं एवं युवाओं के साथ मतदाता जागरूकता संवाद करते हुए महिलाओं और युवाओं को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में महिलाओं एवं युवाओ द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मताधिकार की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
इस दौरान डॉ.रामेश्वरी चौधरी ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विभिन्न एप्स और उनके बारे में जानकारी प्रदान की गई