प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
नमस्कार नेशन/भीनमाल
निकटवर्ती फागोतरा गांव में सुथार समाज सोलंकी परिवार द्वारा नव निर्मित गोगाजी महाराज एवं चेहर माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शनिवार को गांव में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें सुथार समाज की बालिकाओं एवं महिलाएं सिर पर कलश धारण करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में गोगा जी महाराज के मधुर गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा का जगह पर पुष्प वर्षा एवं गुलाल के साथ स्वागत हुआ। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज हवन यज्ञ का आयोजन हुआ वही रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सुथार समाज सोलंकी परिवार द्वारा नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, महाप्रसादी सहित धार्मिक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में फागोतरा सहित आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।