कौशल प्रशिक्षण से महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार

कौशल प्रशिक्षण से महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार
Spread the love

नमस्कार नेशन/जालोर

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं जन हितकारी सीमांत संस्था के तत्वावधान में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सायला तहसील के नरसाणा में एप्लिक (बचे हुए कपड़ों के कतरने से बनने वाले उत्पाद) एवं एंब्रॉयडरी पर प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक जालोर डॉ. दिनेश प्रजापत और लीड बैंक प्रबंधक तेजकुमार जलथूरिया द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला विकास प्रबंधक डॉ. दिनेश प्रजापत ने एप्लिक से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे कुशन कवर, बेडशीट, ड्रेस, बाजार की मांग के अनुसार नवीनतम फैशन के अनुरूप डिजाइन प्रोडक्ट का उत्पादन एवं मार्केटिंग पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण से स्वरोजगार में जोड़ने में नाबार्ड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयं सहायता समूह के पांच सूत्रों सहित बचत व ऋण आदि के बारे में जानकारी दी। एलडीएम तेजकुमार जलथूरिया ने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण शेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार के लिए समय-समय पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध करवाता रहा है। उन्होंने वित्तीय समावेश, बचत खाता, जन-धन रुपए कार्ड, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन के बारे में बताया। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के सचिव सोहनलाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान तीन समूह में 30 महिलाओं को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण से महिलाओं को मार्केटिंग और एक्सपोर्ट से जोड़ा जायेगा कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे घर-घर केसीसी अभियान पर भी जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!