महिला मतदान दिवस आयोजित, मतदान के प्रति किया जागरूक

महिला मतदान दिवस आयोजित, मतदान के प्रति किया जागरूक
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की ओर से शनिवार को महिला मतदान दिवस आयोजित किया गया। समिति सदस्य हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संत महामंडल अध्यक्ष और गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मठ महंत नारायणगिरी महाराज का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने कहा कि मतदाता मताधिकार का महत्व समझें और बिना डरे अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि मताधिकार का सबसे अधिक महत्व महिलाओं को समझना चाहिए। यदि वे खुद वोट देने जाएंगी तो घर के दूसरे सदस्य भी वोट देंगे।महंत नारायणगिरी महाराज ने कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान। राष्ट्रहित व राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करना आवश्यक है। यह जिम्मेदारी हम सब को समझनी होगी। जिला स्वीप प्रकोष्ट सहायक समन्वयक डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि हमें सही व्यक्ति का चयन कर वोट देना चाहिए। कार्यक्रम में श्री चन्ना माई माताजी को भोग लगाया गया। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीमा भाटी उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक जेतमालसिंह राठौड़, समाज सेविका राधा रानी शर्मा, स्वीप प्रभारी शिव श्रवण जांगिड़, स्वीप सदस्य घनश्यामसिंह राजपुरोहित, श्रवण सोलंकी, भंवरलाल भंसाली पूर्व उपसरपंच जसोल, जोगसिंह असाड़ा, जितेन्द्रसिंह, जगदीशसिंह डंडाली, नरेन्द्र कौशल, देवेन्द्र माली, मुल्तानमल माली, राजेंद्र कुमार छाजेड़, पुरुषोतम गोयल प्रान्त गौसंरक्षक वीएचपी और शिक्षक जालमसिंह वरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!