प्रतिभा खोज परीक्षा में जिला स्तर पर मारी बाजी
ओसियां
क्षेत्र के पण्डित जी की ढाणी ग्राम में स्थित परिज्ञान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीएलसी क्लासेज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लिया, जिसमें कक्षा स्तर पर कक्षा 5 में दुष्यंत सिंह, कक्षा 6 में नरेश, सुरेंद्र, कमलेश, मुकेश कुमार व हरेंद्र कक्षा 7 में शिव कुमारी, हर्षिता, सोनिया, संगीता व मनीषा तथा कक्षा 9 में कविता, सुमन कंवर, भगवती व जसोदा कंवर ने जिला स्तर पर बाजी मारी। समस्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था निदेशक मोहन राम हुड्डा, व्यवस्थापक रामदेव भादू, वासुदेव, सोनाराम, दीपाराम मगाराम व विजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।