शिव विधानसभा मण्डल की कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन
शिव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के तहत भाजपा शिव विधानसभा के रामसर मण्डल व खडीन मण्डल की सयुक्त कार्यसमिति बैठक व गडरारोड मण्डल व हरसाणी मण्डल कार्यसमिति की बैठक रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथीय में आयोजित हुई।भाजपा जिला प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि शिव विधानसभा के रामसर मण्डल व खडीन मण्डल की बैठक में अथितियों का साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक को जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ को एक जुटता से डबल इंजन की सरकार के दौरान आमजन के बीच जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियों को घर घर तक पहुँचा कर आमजन को लाभ दिलाए।कार्यकर्ताओ को पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम पूरे विश्व मे विकास के पथ पर अग्रसर है।पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने जो बजट पेश किया है उस बजट से राजस्थान विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।राठौड़ ने कार्यकर्ताओ को कहा को आमजनता के हितों के लिए हमें सदैव तत्पर रहना है।प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राजनीतिक प्रस्ताव का उध्बोधन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महावीरसिंह चुली ने पढ़कर सुनाया व सभी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से समर्थन दिया।बैठक में सभी का आभार ऐसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विरमाराम मेघवाल ने दिया।बैठक में जिला परिषद सदस्य आसुराम चौधरी,रामसर मण्डल अध्यक्ष श्रवण मेघवाल,खडीन मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह खारा सहित मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसी के तहत गडरारोड मण्डल व हरसानी मण्डल की कार्यसमिति बैठक सम्पन हुई।
गडरारोड मण्डल की बैठक में भाजपा नेता विरमसिंह सोढा व जिला उपाध्यक्ष दसरथ मेघवाल ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है।केंद्र व राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात कही है।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन गडरारोड मण्डल अध्यक्ष प्रेमाराम मेघवाल ने किया व हरसानी मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह ताणु ने सबका आभार व्यक्त किया।बैठक में पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुरसिंह चाडी,हुकमदान, प्रभुराम मेघवाल,खँगारसिंह तानुरावजी सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।