भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
पिण्डवाड़ा
मण्डल मे भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी के आदेशानुसार बुधवार को गहलोत भवन मे मण्डल की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता मे भाजपा जिला महामंत्री व पिण्डवाडा आबु विधानसभा प्रभारी योगेन्द्र गोयल व मुख्य अतिथि के रुप मे पिण्डवाडा आबु के चोथी बार के विधायक समाराम गरासीया, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष गहलोत, पुर्व मण्डल अध्यक्ष महावीर यती, अशोक रावल, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष भंवर पटेल के आतिथ्य मे भारत माता व पार्टी के संस्थापक को दिप प्रज्वलित करके कार्यशाला की शुरुआत की गई, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधायक समाराम गरासिया ने अपने विचार से कार्यकर्ताओ को अश्वासन दिया है की हमारे इस डबल इंजन की सरकार मे अपने विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्य मे कोई कमी नही आने दुंगा। जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल ने भाजपा मण्डल सदस्यता अभियान कार्यशाला मे सभी कार्यकर्ताओ को परिचय करते हुए व अपने अपने पद की भुमिका बताते हुए कहा की 31अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री से लगाकर बुथ अध्यक्ष की सदस्यता तक समाप्त हो रही है, जिसमे 2 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री भाजपा सदस्यता ग्रहण करेंगे। उसके बाद जारी नम्बर पर मिस्ड कॉल करके सदस्यता ग्रहण की जाएगी। यह अभियान 25 सितंबर तक चलेगा। साथ ही कहा की आपके विधायक सरल स्वभाव व कुशल राजनीतिज्ञ है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भवर पटेल, पार्षद लतीफ खान आदि ने सुझाव दिए। मंच संचालन तगाराम परमार, दिलीप जैन व खुश्बु ने किया।