जिला स्तर पर मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
बालोतरा
विश्व जनसंख्या दिवस पर के मौके पर जिला स्तरीय समारोह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाऊसिग बोर्ड, बालोतरा के मिटिंग हॉल डॉ. वांकाराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया योग्य दम्पतियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी देने के लिए जिलेभर में शुरू हुआ मोबिलाइजेशन पखवाड़ा बुधवार को संपन्न हुआ। डॉ वांकाराम चौधरी ने बताया कि पखवाडे के दौरान जिले के गांव ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी अपने क्षेत्र में जन-जागृति पैदा कर आमजन को सीमित परिवार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।अतिरिक्त सीएमएसओ डॉ. पुखराज चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन हर दम्पति की शाहन रखी गई है। जिले में परिवार कल्याण क्षेत्र में जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दस्तक दी और योग्य दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसवोतर परिवार कल्याण सेवाएं, पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं और अंतरा इंजेक्शन के बारें में संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सीनियर प्रोग्राम कोडिनेटर आराधना सिंह ने बताया कि योग्य दम्पतियों में विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर रखने हेतु जागरूक करने पर आशाओं को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रकाश सिंह चौधरी (वरिष्ठ सहायक), लक्षमण पटेल (कनिष्ठ सहायक), आईपास संस्थान से आराधना सिंह एवं पुरुषोत्तम तथा आशा एवं एएनएम उपस्थित रहे।