पादरू में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष मे पीले अक्षत वितरण।
सिवाना
उपखण्ड क्षेत्र के पादरु खंड मे मंगलवार को राम मंदिर स्थापना के उपलक्ष मे अक्षत वितरण किया गया ।कार्यक्रम प्रमुख रमेश जैन ने बताया कि प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर घर-घर व मुख्य बाजार, पंऊ रोड, कुंडल रोड, भाटा रोड, बालोतरा रोड पर सभी व्यापारी बंधूओ को अक्षत व अयोध्या मंदिर का फोटो वितरण किया गया वह 22 फरवरी को हर घर व दुकानो मे दीपक जलाकर व गीत-संगीत का आवाहन किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मसराराम देवासी,संगठन महामंत्री रमेश जैन, फोजाराम मेघवाल, सुमेरसिह, कोषाध्यक्ष हुकमसिह धवेसा,स्वम सेवक टीकम देवासी,गौतमसिह राजपुरोहित घेवर सोनी ने अक्षत वितरण किये।