युवा मित्र ने पीले चावल देकर की मतदान की अपील
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के मोकलसर निवासी युवा मित्र सूर्य प्रकाश मेघवाल ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लिए आमंत्रित किया तथा सभी नागरिकों को मेघवाल ने मतदान के मुल्य व अपने अधिकारो से अवगत कराया। मेघवाल ने आम जनता को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व अपने मतदान के अधिकार के बारे बताया तथा मेघवाल ने संकल्प लिया कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मे हम युवा मित्र सूर्य प्रकाश व हितेन्द्र सिंह बुजुर्गो व विशेष जन यानी विकंलाग को पोलिंग बुथ तक पहुंचाने तथा हर सम्भव मदद करेंगे।