युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे,नशे से शारिरिक,मानसिक व आर्थिक नुकसान: करणसिंह उचियारङा

युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे,नशे से शारिरिक,मानसिक व आर्थिक नुकसान: करणसिंह उचियारङा
Spread the love

लूणावास खारा

मारवाङ राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता,पूर्व पीसीसी सचिव व समाजसेवी ठाकुर करणसिंह उचियारङा ने अपने गाँव ऊचियारङा में घेवरराम मेघवाल के निवास स्थान पर आयोजित धार्मिक सभा कार्यक्रम में शिरकत की । ठाकुर करणसिंह उचियारङा का साफा पहनाकर अभिनंदन किया । उचियारङा ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे । नशे से शारिरिक, आर्थिक व मानसिक नुकसान ही है ईससे कोई फायदा नही है । उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा का है इसीलिए बालिकाओं को ज्यादा से जयादा शिक्षित करें। उचियारड़ा सरपंच प्रतिनिधी हरजीराम प्रजापत ने बताया कि ठाकुर करणसिंह उचियारङा ने अपने पिता की स्मृति में मानवता की मिशाल पेश करते हुए गाँव के एसे परिवार जिनके मकान की छत नही है उनके परिवार को निशुल्क मोहनकुटी आवास बनाकर कर देंगे। करणसिंह उचियारङा ने दीपावली पर 5 परिवारों को निशुल्क आवास बनाने की घोषणा की थी । हरजीराम प्रजापत ने बताया कि करणसिंह उचियारङा हमेशा गाँव के सर्वसमाज के सुख दुख में हमेशा साथ रहते है । ग्रामवासियों ने करणसिंह उचियारङा द्वारा गाँव के 5 निर्धन परिवारों को निशुल्क आवास बनाने की घोषणा को सराहनीय पहल बताया व ठाकुर करणसिंह उचियारङा का आभार प्रकट किया ।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!