नागादंडी में डूबा युवक, सिविल डिफेंस ने शव को निकाला बाहर।
जोधपुर
नागादंडी में युवक के डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना सुरक्षा विभाग को सूचना एडीएम तृतीय ड्रा.सुनीता पंकज ने त्वरित दिशानिर्देश जारी कर डीक्यूआरटी एवं डीईओसी टीम नागरिक सुरक्षा को रवाना किया। इस रेस्क्यू में नागरिक सुरक्षा विभाग ड्राइवर परसाराम जाखड़, राजेंद्र कुड़िया ,तैराक टिकुराम ,ललित कुमार, लेखराज वर्मा ,जेठाराम चौधरी मुकेश सेन ,राधेश्याम एवं सुरेंद्रसिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन दो घंटे गहनता से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य कर अज्ञात मृतक का शव को बाहर निकालकर पुलिस थाना मण्डोर को सुपुर्द किया।