युवाओं ने रैली निकाल राष्ट्रीय सुरक्षा महीने का किया आगाज

युवाओं ने रैली निकाल राष्ट्रीय सुरक्षा महीने का किया आगाज
Spread the love

जैसलमेर

जैसलमेर में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज हुआ। राज्य सरकार व परिवहन विभाग की और से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता व दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आज से इसका आगाज किया गया है। इस अभियान के तहत हनुमान चौराहे पर एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम रामस्वरूप चौहान और आयकर अधिकारी खेमराज खरडिया ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम चौहान ने बताया कि ये अभियान 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। महीने भर चलने वाले इस अभियान में सड़क सुरक्षा माह की थीम के तहत युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति मोटिवेट करने का उद्देश्य रहेगा।

 

सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन रैली का आयोजन

जैसलमेर में 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा स्थित गांधी मूर्ति के आगे से वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस वाहन रैली को रवाना करते हुए एसडीएम रामस्वरूप चौहान, आयकर अधिकारी खेमराज खरडिया, पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल धर्मेन्द्र, डीटीओ नितिन बोहरा, शहर कोतवाल सत्य प्रकाश विश्नोई, यातायात प्रभारी निश्चल कुमार मौजूद रहे। रैली में सड़क सुरक्षा चेतना के लिए ट्रेफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। यातायात पुलिस कर्मी बाइक्स पर सड़क सुरक्षा से ओत-प्रोत नारो की तख्तियां लगाते हुए शरीक हुए। रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

 

सड़क सुरक्षा के प्रति करेंगे जागरूक

वाहन रैली हनुमान चौराहा से नीरज बस स्टैंड, नगर परिषद कार्यालय, गड़ीसर चौराहा होते हुए गांधी कॉलोनी से गुजरी। इस दौरान डीटीओ नितिन बोहरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह की थीम युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित रहेगी। गौरतलब है कि भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य‍ से सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया। बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!