तेल बेचकर टैंकर को गंदे नाले में पलटी मारकर किया था नाटक
बालोतरा।
कल्याणपुर पुलिस ने अमानत में खयानत करने के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए बारह टन रिफाइन तेल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हरीशंकर ने बताया कि डीएसटी टीम बालोतरा व बुद्धाराम निपु. थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरहद अराबा दुदावतान में नेशनल हाईवे के पास रोड के किनारे गंदे पानी के नाले में रिफाईन तेल के टैंकर को जानबूझकर पलटी मारकर अमानत में खयानत करने के मामले में दो अभियुक्तगण टैंकर चालक लिखमाराम पुत्र वरदाराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी नादिया पुलिस थाना बागोडा जिला जालोर, हेमाराम पुत्र सोनाराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी सियागो की ढाणी डाबली पुलिस थाना सायला जिला जालोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीबन 12 टन सोयाबिन रिफाईन तेल बरामद कर मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि 17.05.2025 को टेंकर चालक लिखमाराम व टेंकर मालिक हेमाराम द्वारा सरहद टापरा में टेंकर से करीबन 12 टन सोयाबिन रिफाईन तेल निकालकर बेचकर, पुलिस थाना कल्याणपुर हल्का क्षेत्र में सरहद अराबा दुदावतान में नेशनल हाईवे के पास रोड के किनारे बह रहे गंदे पानी के नाले में सोयाबिन रिफाईन तेल के टेंकर को पलटी खिलाकर, सोयाबिन रिफाईन तेल के मालिक के साथ अमानत में खयानत किया जाने से मुस्तगीस की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुए जिला विशेष टीम एवं थाना कल्याणपुर पुलिस टीम द्वारा सक्रिय प्रयास करते हुए टैंकर चालक लिखमाराम व टैंकर मालिक हेमाराम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में मुलजिमानों द्वारा टैंकर संख्या आरजे 04 जीबी 3313 में भरे सोयाबिन रिफाईन तेल में से लगभग 12 टन तेल को सरहद टापरा स्थित एक होटल पर बेच देना तथा बाद में थाना क्षेत्र सरहद अराबा दुदावतान में नेशनल हाईवे के पास बह रहे गंदे पानी के नाले में टैंकर को जानबूझकर पलटी खिलाना स्वीकार किया गया। मामले में अनुसंधान एवं पूछताछ में अपराध प्रमाणित पाया गया। इस पर दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ के पश्चात उनकी सूचना पर अमानत में खयानत कर बेचा गया लगभग 12 टन सोयाबिन रिफाईन तेल थाना जसोल क्षेत्र अंतर्गत सरहद टापरा से बरामद किया गया। मामले में गहन अनुसंधान जारी है।