जालोर।
जिले की भाद्राजून पुलिस ने इलाके के घाणा गांव के एक मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर एक कमरे में अवैध शराब के 25 कार्टन मिले। पुलिस ने शराब जब्त कर ली। मौके से आरोपी फरार मिला। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। भाद्राजून थाना इंचार्ज लालाराम ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी। इस पर रविवार को घाणा निवासी शम्भूसिंह पुत्र बिशन के मकान पर दबिश दी। तलाशी में एक कमरे में अवैध शराब के 25 कार्टन मिले। इनमें 9 बीयर, 7 सादा शराब, 5 देसी शराब, 2 कैन और 2 पव्वा के कार्टन थे। आरोपी शम्भू सिंह घर पर नहीं मिला। पुलिस की दबिश की भनक मिलते ही वह फरार हो गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। इंचार्ज लालाराम ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में भाद्राजून थाना इंचार्ज लालाराम, छगनलाल, अशोक कुमार, डीएसटी टीम से एएसआई जयसिंह, कॉन्स्टेबल ओकारसिंह, नेनाराम, शेरसिंह व शिवराज मीणा रहे।