बालोतरा।
अभियान के अंतर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जिला पंचायत सभागार में आज राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा एक दिवसीय क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भुनेश्वर सिंह चौहान ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 17 विभागों के 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि कर ग्राम स्तर पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन स्वयं को अपडेट रखना आज के समय की आवश्यकता है। प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी की कार्यक्षमता तभी बढ़ेगी जब उन्हें नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि निरंतर सीखने और नवाचार की भावना को बनाए रखने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने प्रसिद्ध लोककथा गौरा-बादल की चौपाइयों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रेरित किया और कहा कि नवाचार करने के लिए रोज़ जागरूक होकर सीखना आवश्यक है। इसी भावना के अंतर्गत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि यदि प्रतिभागी लगातार तीन दिनों तक इस प्रशिक्षण का अभ्यास ईमानदारी से करें, तो वे आने वाले दिनों में भी इसकी जानकारी और अनुभव को लंबे समय तक याद रख सकें।