जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ 10 जून को करेगा धरना प्रदर्शन

जोधपुर।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ शहर वृत ने रविवार को भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, ओल्ड पावर हाउस, मोहनपुरा, रातानाडा में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करना था। संघ ने अधिकारियों की तानाशाही और एफआरटी ठेका शर्तों की अवहेलना के विरोध में 10 जून 2025, मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया, उनमें अधिकारियों के तानाशाही पूर्ण आदेश, एफआरटी ठेकेदारों द्वारा ठेका शर्तों के अनुसार कार्य न करना, जीएसएस पर पर्याप्त कर्मचारियों की कमी और स्पॉट बिलिंग में आ रही समस्याएं शामिल थीं। संघ ने इन समस्याओं के समाधान और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए आगामी रणनीति तैयार की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर अध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री दौलत सिंह सोलंकी, डिस्कॉम संयुक्त महामंत्री विनोद सोनी, जिला मंत्री कुलदीप सांखला, जबरसिंह पंवार, सुरेंद्र टाक, महेंद्र दाधीच, प्यारेलाल, सुशील सेन, उमेश माथुर, रमेश कुमार, अमजद खान, जितेंद्र आर्य, विकास राजन सहित शहर के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *