महिला सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, हेरोइन, अफीम का दूध और एमडी जब्त पुलिस खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही हैं

जालोर।

जिले में 3 थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 1 महिला समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से हेरोइन, अफीम का दूध और एमडी जब्त की गई है। बदमाशों से इनकी खरीद—फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी है। कोतवाली, सायला व बिशनगढ़ थाने की पुलिस ने 3 अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 1 महिला समेत 4 को गिरफ्तार किया हैं। कोतवाली पुलिस ने 14 लाख की 72 ग्राम हेरोइन, सायला पुलिस ने 250 ग्राम अफीम का दूध व बिशनगढ़ पुलिस ने 1.30 ग्राम एमडी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से माल की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही हैं। जालोर डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि जालोर कोतवाली पुलिस व जिला स्पेशल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 26 मई को वसबागरा रोड टॉल प्लाजा के पास सरहद भागली सिंधलान जालोर में युवक दिनेश कुमार को रोक कर तलाशी ली। जिसके कब्जे से करीब 14 लाख 40 हजार की 72 ग्राम हेरोइन को जब्त किया। जिसके बाद आरोपी जालोर के रामपुरा कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र नारायण लाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि हेरोइन भीनमाल निवासी एक किशन नाम के युवक के पास से लाया था और आगे गणपत को देना था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर दिया। गणपत की तलाश कर रही हैं। सायला पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कर सायला थाना क्षेत्र के चौराठ निवासी मालाराम उम्र 28 वर्ष पुत्र हकाराम, सायला थाना क्षेत्र के आसाणा हॉल भाद्राजून थाना क्षेत्र के मालगढ़ निवासी नेतल कुमारी उम्र 27 वर्ष पुत्री ताराराम, पत्नी भरत कुमार के पास कार में स्टेपनी से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध के साथ मालाराम व नेतल कुमारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जालोर के कोतवाल अरविन्द कुमार के द्वारा जांच की जा रही हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी मालाराम ने बताया कि उसकी कार में अफीम का दूध कैसे आया उसकी जानकारी उसको भी नहीं हैं। उसने बताया कि 2 दिन पहले उसने यह कार उसके परिचित को दी थी। जिस पर उसको कार में अफीम का दूध रखने का शक जताया हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।

कृषि महाविद्यालय के पास पकड़ी एमडी

बिशनगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए कृषि महाविद्यालय केशवना के पास में आरोपी जालोर के एफसीआई गोदाम के पास निवासी ओमाराम उम्र 33 वर्ष पुत्र नेकाराम माली टैक्सी लेकर आता दिखाई दिया। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर रोक कर तलाशी ली। जिसमें आरोपी के कब्जे से 1.30 ग्राम एमडी को जब्त किया। तस्करी में काम में ली गई वाहन टैक्सी को जब्त किया। आरोपी ओमाराम को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *