भाजपा की सरकार में बदमाशों के हौंसले बुलंद, हेड कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

जोधपुर।

तथाकथित गुंडे ने हैड कांस्टेबल के मुंह पर मुक्का मारा, हथियार दिखाकर धमकाया

शहर के माता का थान थाने के हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो मुंह पर मुक्का मारा। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी। उसने जोधपुर पुलिस को चुनौती देते हुए उसके झगड़े में टांग नहीं फंसाने की धमकी दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर गाड़ी से टक्कर मारते दिखा है। हेड कॉन्स्टेबल प्रतापाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि माता का थान थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसकी जांच करने आज सुबह अपने साथी कॉन्स्टेबल कैलाश के साथ संत रविदास कॉलोनी गए थे। हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी घर पर नहीं मिले। पुलिस टीम भदवासिया से रामसागर रोड की ओर अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में लगी। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे एक सफेद रंग की स्कार्पियो पुलिस टीम के पास आकर रुकी। गाड़ी में चालक सहित कुल चार लड़के बैठे थे। गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा बैठा था। उसके साथ संत रविदास कॉलोनी में रहने वाले गौरव चौहान, नीरज चौहान और सुनील उर्फ बाडा भी बैठे थे।

कॉन्स्टेबल को जान से मारने की धमकी दी

बदमाशों ने राजकार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज की। बदमाशों ने कहा कि जो शिकायत पुलिस को मिली है, वो मामला हमारे और करण के बीच का है। पुलिस बीच में पंचायती क्यों कर रही है। इस दौरान राहुल कच्छवाह ने स्कार्पियो को बार-बार आगे-पीछे कर पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल कैलाश ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके मुंह पर मुक्का मारा, जिससे वह गिर पड़े और घायल हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *