सूरत।
शहर में शनिवार को आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसका मुख्य विषय पिछले हफ्ते एक एजेंट, जिसने काफी सारे व्यापारियों का पैसा रोककर, उसे मांगने पर देश से ही नहीं विदेश से सऊदी अरब से धमकियां देने का काम किया और कहा की सभी व्यापारिक मामलों से हट जाओ नहीं तो हम आपको निपटा देंगे। इसी प्रकार से आए दिन धोखाधड़ी के केस आते हैं और इसके साथ-साथ अब धमकी भी आए दिन मिलने लगी है, जबकि किसी व्यापारी द्वारा रोके हुए पैसे का अध्यक्ष प्रहलाद व्यापारी से पैसे का तकादा करते हैं, उनके कहने पर तुरंत पैसा आना चालू हो जाता हैं, इससे इस तरह के आए दिन अब केस घटते जा रहे हैं। इसलिए संस्था द्वारा चीटिंग के केस देखते हुए ऐसे एजेंट और व्यापारियों को व्यापार में पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने का निर्णय ले लिया है। साथ ही बताया कि अगर कोई भी मामला संस्था में आता है तो व्यापारी को 15 दिन के अंदर जवाब देना होगा अन्यथा उस पर पूर्ण रूप से कार्यवाही की जाएगी। व्यापार जगत को सुधारने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।