अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

बालोतरा।

जिले की बायतु पुलिस ने मादक पदार्थ 11.31एमडी के साथ दो आरोपी मुकेश कुमार पुत्र बाबुलाल जाति जाट उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी शेरपुरा, लीलसर पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर, जगदीश कुमार पुत्र बाबुराम जाति जाट देदड़ उम्र 21 साल पैशा मजदूरी निवासी नया कुंआ, मंगले की बेरी पुलिस थाना आरजीटी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। एसपी अमित जैन ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु 31 मई को बायतु थानाधिकारी बायतु मय पुलिस जाब्ता को दौराने गश्त मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकल पर मुकेश कुमार व जगदीश कुमार दोनों एमडी लेकर बाडमेर से बायतु की तरफ आ रहे है। जो नशेड़ियों को बेचने की फिराक में है। जिस पर बायतु पनजी फांटा पर नाकाबन्दी कर नेशनल हाईवे 25 पर बाडमेर की तरफ से आ रही सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकल को रूकवाने का प्रयास किया तो मोटरसाईकल चालक मोटरसाईकल को भगाने लगा। जिस पर टीम द्वारा सजगतापूर्वक घेरा देकर मोटरसाईकल चालक व सवार को मोटरसाईकल सहित्त दस्तयाब कर दोनों की तलाशी ली गयी तो आरोपी मुकेश कुमार के पेन्ट की जेब में 05.31 ग्राम व जगदीश कुमार के पेन्ट की जेब में 06.00 ग्राम अवैध एमडी मिली। पुलिस ने एमडी व प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामला एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर मादक पदार्थ एमडी की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *