भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ जाभाणी हरि कथा का शुभारंभ।

धोरीमन्ना।

पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुदा बैरी क्षेत्र के भादूओ की बेरी में रविवार को सात दिवसीय जाभाणी हरि कथा का भव्य शुभारंभ विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ। जंभेश्वर ट्रस्ट भादूओ की बेरी,अध्यक्ष जयकिशन भादू ने बताया कथा का वाचन रामाचार्य महाराज के मुखारविंद से हुआ। इस अवसर पर कथा वाचन करते हुए रामाचार्य महाराज ने कहा कि संस्कार व उन्तीस नियमों का, पालना समाज का आधार है। शोभायात्रा कातरला, गुणेशाणियो की ढाणी से धोरीमन्ना मुख्य बाजार से निकली। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत अभिनंदन किया। शोभायात्रा धोरीमन्ना से होते हुए भादूओ की बेरी कथा स्थल पहुंची। कथा स्थल पर सन्त सानिध्य, रामानंद महाराज मुकाम पीठाधीश्वर, महन्त प्रेमदास महाराज जाभा, एवं अनेक सन्तों का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। विश्नोई समाज के गणमान्य नागरिक, सुखराम खिलेरी, गौवर्धनराम खिलेरी, राजूराम पंवार, जयकिशन भादू, जगदीश बेनिवाल,घेवरचंद पंवार, भजनलाल भादू,भागिरथ, ओमप्रकाश भादू,किशनलाल भादू, अशोक भादू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जंभेश्वर टेस्ट भादूओ की बेरी के अध्यक्ष जयकिशन भादू ने, बताया कि जाभाणी हरि कथा का आयोजन 1, जून से 7,जून तक आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर 12, बजे से 3, बजे तक कथा का वाचन होगा,6, जून की शाम को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन होगा, एवं 7,जून को कलश स्थापना व महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *