बाड़मेर,
मांगता स्थित डॉ. रूमादेवी फाउण्डेशन सेन्टर व विहार धाम परिसर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम,थार के रेगिसतान को हरा-भरा बनाने के संकल्प को लेकर जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से पिछले कई वर्षां से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में रविवार को संस्थान की ओर से मांगता स्थित डॉ. रूमादेवी फाउण्डेशन सेन्टर एवं विहार धाम परिसर में मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, सुरेश बोथरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न किस्म के 21 पौधे लगाएं गए। संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से समाजसेवी प्रकाश जैन काननूगो के आह्वान पर रविवार को मांगता स्थित डॉ. रूमादेवी फाउण्डेशन सेन्टर एवं विहार धाम परिसर में अलग-अलग किस्म के 21 पौधे लगाएं गए। जहां पर संस्थान के सदस्यों ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी तय की। वहीं उपस्थित सदस्यो ंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया ने कहा कि पर्यावरण में पौधे की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसे हमें समझना होगा। पेड़-पौधे परिवेश का सबसे अहम् अवयव है। सेठिया ने कहा कि स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है।कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, मुकेश धारीवाल, रत्नेश श्रीश्रीमाल, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, बंशीधर मालू, सवाई छाजेड़ भादरेश, सुरेश बोथरा, मुकेश पारख, सवाई सुथार, मोहम्मद खान सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।