बालोतरा।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए बालोतरा के रामनगर में महिलाओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी के परिंडे लगाए।
इस अवसर पर अनिता रामावत ने अपने मोहल्ले की महिलाओं को हर घर परिंडे लगाए अभियान में शामिल होकर सहयोग एवं समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। अधिक गर्मी में जब पक्षियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है। उस समय इन परिंडो से पक्षियों को ताजा और शीतल जल मिलता है। रामावत ने कहा कि पक्षियों के परिंडे लगाना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है और यह जीव-प्राणी सेवा का कार्य एवं पुण्य का कार्य है जिससे परोपकार,धर्म और दया-भाव का निर्माण होता है। इस अभियान में सेणीदेवी वैष्णव, जयश्री खत्री, अनिता रामावत, सरस्वती, देविका, मनीषा, हिमांशी, खुशाल, करण, प्रितम, मनोज, प्रकाश एवं मोतीलाल रामावत ने परिंडो में नियमित जलापूर्ति का संकल्प लिया।