समदड़ी।
कस्बे के फूलण की बालिका विमला पुत्री जयकिशन ने कक्षा बारहवी में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलण के विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष मोहनलाल, संस्थाप्रधान नाथूराम विश्नोई, रिडमलराम, सुखदेव राव, सेवानिवृत्त अध्यापक केशरीमल ने बुधवार को छात्रा विमला का साफा पहनाकर बहुमानव अभिनन्दन करते हुए छात्रा का हौसला बढ़ाया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।